Lic का नया पेंशन प्लान जिसमें 5 से ले के 15 साल तक अपनी उम्र व सुविधा के अनुसार किस्त भरो और उसके तुरंत बाद पूरी लाइफ पेंशन लो और 75 साल की उम्र मैं आपका पूरा पैसा वापस भी मिल जायेगा लेकिन पेंशन मिलती रहेगी। उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति 35 साल की उम्र मैं ₹5000 मंथली देना शुरू करता है तो 50 साल की उम्र से लगातार ₹91188 हर साल पूरी उम्र पायेगा और 75 की उम्र पे ₹9 लाख वापस मिल जायेंगे और जो ₹91188 मिल रहे थे वो मिलतेरहेंगे।